आज दिल बेकरार है
सिर्फ तेरा ही ख्याल है
एक बार फिर उमड़ पड़ा
तेरे लिए मेरे प्यार का सैलाब है!!
याद आता है तेरे संग बिताये हसीन पल
कर देता है मेरा मन प्रफुल
तेरे लबों कि वो मिठास
बाँहों में तेरे सुकून का एहसास!!
जीवन में आई है बहार
तेरे आने से
अब तो यही दुआ है रब से
बन जाओ तुम मेरी, बस मेरी
नहीं कोई परवाह इस ज़माने से!!
लगता है हर लम्हा अब तेरे बिन भारी है
आँखों में बसी सिर्फ तेरी सूरत प्यारी है
मिट जाए अब जो ये दूरी है
तेरे बिन मेरी ज़िन्दगी अधूरी है!!!